सर्वे भवन्तु सुखिनः
ram sita ram sita
Saturday, 4 July 2015
पानी मटमैला हो जाता है
जैसे धरती पर पड़ते ही पानी मटमैला हो जाता है
वैसे ही जीव,धरा में आकर 'माया' से घिर जाता है
ज्यों सागर ही बादल बनकर फिर सागर में जाता है
त्यों ही अंशी से अंश निकल कर फिर अंशी में आता है
ज्यों मिट्टी से पौधा बनकर, मिट्टी में ही मिल जाता है
त्यों ही मनवा भटक-भटक कर वापिस ख़ुद आ जाता है
No comments:
Post a Comment
Newer Post
Older Post
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment