चाहत क्यों उठती है मन में, कोई तो अब मुझे दुलारे ।
गिनती की सांसे बाक़ी है, जनम व्यर्थ बीता जाता है
हुआ नहीं दीदार तुम्हारा रह रह कर मन अकुलाता है ।
तन भी अब विश्राम चाहता,कोई तो अब मुझे पुकारे ।
कितनी ठोकर मारी जग ने,फिर भी उसको भूल न पाया
तुमने तो चाहा था मिलना,मैं ही रिश्ता जोड़ न पाया
श्रानत, क्लांत, विसरानत हुआ हूँ ,कोई तो अब मुझे निहारे ।
No comments:
Post a Comment