Saturday, 30 July 2011

दिन जल्दी जल्दी ढलता है


बच्चन जी के गीत की यह पंक्तियाँ "दिन जल्दी जल्दी ढलता है, हो जाये न पथ में रात कहीं, मंजिल भी तो है दूर कहीं ,यह सोच थका दिन का पंथी भी जल्दी जल्दी चलता है , दिन जल्दी जल्दी ढलता है " आज बहुत शिद्दत के साथ याद आ रही है | वर्ष १९७३ से शुरू नौकरी का यह सफ़र आज समाप्त हो गया | ऐसा लगता है कि नौकरी का सफ़र तो समाप्त हो गया पर मानव जीवन का सफ़र तो अभी प्रारंभ ही नहीं हुआ मंजिल तो बहुत दूर है, पथ में रात होने का खतरा तो सामने खड़ा है |कितना  भी तेज चलूँ , लगता नहीं कि मंजिल तक पहुँच पाऊँगा | पर तभी प्रभु का गीता में दिया गया यह आश्वासन "नेहाभिक्रमनाशोअस्ति  प्रत्यवायो न विद्यते , स्वल्पमप्यस्य धर्मस्य त्रायते महतो भयात् " संबल प्रदान कर जाता है कि कम से कम इस जन्म में इस पथ में चल तो पड़ा हूँ , न इस जन्म में सही ,किसी न किसी जन्म में तो मंजिल तक पहुँच ही जाऊँगा | दो कदम भी इस पथ पर चल लिया तो इस जन्म में मंजिल दो कदम नज़दीक तो आ ही जाएगी |
 शेष प्रभु कृपा |

No comments:

Post a Comment